क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने मरकज से जुटाए साक्ष्य, साद की बेटी का निकाह टला

 


क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने मरकज से जुटाए साक्ष्य, साद की बेटी का निकाह टला


निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में रविवार को क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक साइंस लैब टीम पहुंची। क्राइम ब्रांच ने मरकज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जबकि एफएसएल टीम ने कई साक्ष्यों को कब्जे में लिया। जांच टीमों के सभी सदस्य कोरोना वायरस से बचने के लिए सेफ्टी सूट पहने हुए थे। मरकज में इन दिनों सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। इस बीच पता चला है कि मौलाना साद की बेटी का निकाह टल गया है। 


 

डीसीपी जॉय टिर्की और इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम मामले की जांच कर रही हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी पुलिस केवल उन लोगों की सूची बना रही है जो एक मार्च से 28 मार्च तक तब्लीगी मरकज में रुके थे। उनके संपर्क में आए लोगों को भी तलाशा जा रहा है। मरकज पहुंची एफएसएल के विशेषज्ञों ने मौके से कई नमूने लिए हैं। टीम को आशंका है कि मरकज से भागे कई लोगों को कोरोना संक्रमण था, जिन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

खंगाले जा रहे कई होटलों के कमरे

तब्लीगी मरकज में बड़ी संख्या में लोगों को ठहराए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी धार्मिक स्थल व होटलों को भी चेक करना शुरू कर दिया है। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी 15 जिलों के डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में स्थित सभी मस्जिदों, मदरसों, गुरुद्वारे, मंदिर, धर्मशाला व कम्यूनिटी सेंटरों की प्रतिदिन चेकिंग कराएं। इसका उद्देश्य उन लोगों की तलाश करना भी है जो मरकज से निकलकर अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं।

जमातियों के संपर्क में आए 700 कर्मचारी क्वारंटीन

तब्लीगी मरकज में मौजूद लोगों को निकालने में लगे विभिन्न संस्थाओं के 700 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला सभी संबंधित विभागों को दे दिया गया है। तब्लीगी मरकज से 2346 लोगों को निकाला गया था, जिसमें से 500 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 1800 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इन लोगों को मरकज से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लगाए गए विभिन्न एजेंसियों के करीब 700 कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया गया है।

साद की बेटी का निकाह टला
इस बीच खबर है कि जमात प्रमुख मौलाना साद की बेटी का रविवार को होने वाला निकाह टाल दिया गया है। मौलाना साद पर केस दर्ज है और बताया जाता है कि वे क्वारंटीन में हैं।