होम क्वारंटीन लोगों पर सर्विलांस से नजर रख रही है पुलिस, उल्लंघन करने वाले 247 पर रिपोर्ट दर्ज
कोरोना संदिग्ध मानकर होम क्वारंटीन किए गए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिल्ली पुलिस की भी नजर है। पुलिस इनके घर जाकर तो जांच करती ही है, टेक्निकल सर्विलांस से भी नजर रख रही है। राजधानी के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अब तक क्वारंटीन का पालन न करने वाले 247 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए या जिनका यात्रा का इतिहास है, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए हैं। इन लोगों के घरों के बाहर बाकायदा नोटिस लगाकर पड़ोसियों को इनसे न मिलने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद क्वारंटीन किए गए लोगों के नियम तोड़कर बाहर घूमने की सूचना मिल रही हैं। पुलिस ने सबसे पहले ऐसे सभी लोगों के मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया। इससे पता चला कि अलग-अलग इलाकों में क्वारंटीन किए गए 160 लोग अपने घरों से गायब थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया।
दूसरी ओर, पुलिस की टीम क्वारंटीन किए गए 81 लोगों के घरों पर पहुंची। गायब मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। छह मामलों में पड़ोसियों ने क्वारंटीन किए गए लोगों के नियम तोड़ने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों के बयान पर मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, आनंद पर्वत और विवेक विहार में तो विदेश से आए दो लोग घरों पर ताले लगाकर फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल बाहरी, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, द्वारका, दक्षिण, मध्य, उत्तर-पश्चिम, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में लोगों को क्वारंटीन किया गया है।