दिल्ली में दो दर्जन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, आधे तो शामिल भी नहीं थे इलाज करने वाली टीम में
कोरोना वायरस के चलते अब तक राजधानी में 2 दर्जन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी कोविड मरीजों की इलाज टीम में शामिल नहीं थे। ये बाकी लोगों की तरह दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
अकेले दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 8 कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक भी कोविड उपचार करने वाली टीम में नहीं था। इसी तरह, एम्स में एक रेजिडेंट डॉक्टर, सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल का एक वरिष्ठ डॉक्टर, मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर, सफदरजंग की एक महिला डॉक्टर इलाज टीम का हिस्सा नहीं थीं। इसके बावजूद इनमें कोरोना संक्रमण मिला है।
उधर, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भी अब तक 5 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें एक डॉक्टर कोरोना मरीज से संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ा था। बाकी नर्सें डॉक्टर के संपर्क से संक्रमित हुईं। ठीक इसी तरह चरक पालिका अस्पताल की नर्स, एम्स ट्रॉमा सेंटर में तैनात सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
निजामुद्दीन में 1900 घरों की स्क्रीनिंग
निजामुद्दीन मरकज से जमातियों को बाहर निकालने और अब तक सैकड़ों के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के 1900 घरों की स्क्रीनिंग कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजने की तैयारी कर ली है। करीब 7 हजार लोगों की जांच हुई है। इनमें कुछ लोग खांसी और जुकाम की शिकायत वाले भी हैं।
विभाग ने फिलहाल इन लोगों को उनके ही घरों में क्वारंटीन कर दिया है। निजामुद्दीन बस्ती में 869, निजाम नगर में 361, दिलदार नगर में 228 घरों सहित आसपास के इलाकों में भी सर्वे किया गया है।